menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Jalon Ka Dil Jala Ke

Kalyanji-Anandji/Asha Bhoslehuatong
claravall1huatong
歌词
作品
दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

दिल ने मेरे दिल से तेरे

दिल ने मेरे दिल से तेरे

हाल-ए-दिलबर कह दिया

दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

दिल ही तो है, दिल का क्या

दिल ही तो है, दिल का क्या

कभी इधर, कभी उधर

यहाँ से दिल वहाँ गया

मगर तुझे ना हुई ख़बर

दिल किसी को दो तो जानू

क्या गुज़रती है दिल पर

दिल का देना, दिल का लेना

काम है दिलदार का

दिल ने मेरे दिल से तेरे

दिल ने मेरे दिल से तेरे

हाल-ए-दिलबर कह दिया

दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

दिल के बिना ये ज़िन्दगी

दिल के बिना ये ज़िन्दगी

ये ज़िन्दगी है दिल्लगी

दिल की लगी ओ बेरहम

ओ बेरहम है वल्लाह बुरी

दिल से मेरे चाहे खेलो

चाहे ले लो, है आपका

दिल है शीशा, दिल है पत्थर

सुन ले दिल की तू सदा

दिल ने मेरे दिल से तेरे

दिल ने मेरे दिल से तेरे

हाल-ए-दिलबर कह दिया

दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

दिलजलों का दिल जला के

क्या मिलेगा दिलरुबा

更多Kalyanji-Anandji/Asha Bhosle热歌

查看全部logo

猜你喜欢