जीत ही लेंगे बाज़ी हम-तुम
खेल अधूरा छूटे ना
प्यार का बंधन, जन्म का बंधन
जन्म का बंधन टूटे ना
मिलता है जहाँ धरती से गगन
मिलता है जहाँ धरती से गगन
आओ वहीं हम जाएँ
तू मेरे लिए, मैं तेरे लिए
तू मेरे लिए, मैं तेरे लिए
इस दुनिया को ठुकराएँ
इस दुनिया को ठुकराएँ
दूर बसा ले दिल की जन्नत
जिसको ज़माना लूटे ना
प्यार का बंधन, जन्म का बंधन
जन्म का बंधन टूटे ना
प्यार का बंधन टूटे ना