menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

O Mere Dil Ke Chain

Kishor Kumarhuatong
undulatearhuatong
歌词
作品
तनूजा, राजेश खन्ना

गायक : किशोर कुमार

ह्म्म्म्म................

ओ मेरे

दिल के चैन

ओ मेरे

दिल के चैन

चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

ओ मेरे

दिल के चैन

चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

फ़िल्म : मेरे जीवन साथी (1972)

अपना ही साया देख के तुम

जाने जहाँ शरमा गये

अभी तो ये पहली मंज़िल है

तुम तो अभी से घबरा गये

मेरा क्या होगा

सोचो तो ज़रा

हाये ऐसे ना आहें भरा कीजिये

ओ मेरे

दिल के चैन

चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी

आपका अरमाँ आपका नाम

मेरा तराना और नहीं

इन झुकती पल्कों के सिवा

दिल का ठिकाना और नहीं

जचता ही नहीं

आँखों में कोई

दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये

ओ मेरे

दिल के चैन

चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

संगीतकार : आर.डी.बर्मन

यूँ तो अकेला भी अक्सर

गिर के सम्हल सकता हूँ मैं

तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा

दुनिया बदल सकता हूँ मैं

माँगा है तुम्हें

दुनिया के लिए

अब खुद ही सनम फ़ैसला कीजिये

ओ मेरे

दिल के चैन

चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

ओ मेरे

दिल के चैन

ओ मेरे

दिल के चैन

thanks

更多Kishor Kumar热歌

查看全部logo

猜你喜欢