menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

O Babu Humne To Pyar Kiya Hai

Kishore Kumar/Lata Mangeshkar/Laxmikant–Pyarelalhuatong
olympics008huatong
歌词
作品
ओ बाबू हमने तो प्यार किया है

ओ बाबू हमने तो प्यार किया है

तेरे प्यार मे जीने मरने का

तेरे प्यार मे जीने मरने का

इकरार किया है

बाबू हमने तो प्यार किया है

तेरे प्यार मे जीने मरने का

इकरार किया है

बाबू हमने तो प्यार किया है

क्या दुनिया है क्या दौलत है

क्या दुनिया है क्या दौलत है

सब रोनक दिल की बदौलत है

ओ बेदर्दा दिल का लिया अब

दिल तो लिया

जान भी ले ले हमने कब इनकार किया है

बाबू हमने तो प्यार किया है

ओ जानी हमने तो प्यार किया है

इन कदमो मे दम तोड़ेंगे

इन कदमो मे दम तोड़ेंगे

तेरा दामन ना छोड़ेंगे

दिल का सौदा हमने किया अब

हमने किया अब

ये तू जाने तूने क्या बेजार किया है

बाबू हमने तो प्यार किया है

तेरे प्यार मे जीने मरने का

इकरार किया है

बाबू हमने तो प्यार किया है

किस्मत ने चोर बना डाला

किस्मत ने चोर बना डाला

तुमने कुछ और बना डाला

शुक्रिया तेरा मैने अदा

एक बार नही दो बार नही

एक बार नही दो बार नही

सौ बार किया है

जानी हमने भी प्यार किया है

ओ जानी हमने भी प्यार किया है

ऐलान ये मैने आज सरे बाज़ार किया है

जानी हमने तो प्यार किया है

ओ जानी हमने तो प्यार किया है

更多Kishore Kumar/Lata Mangeshkar/Laxmikant–Pyarelal热歌

查看全部logo

猜你喜欢