menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Pyari Bindu

Kishore Kumarhuatong
sheilavillalbahuatong
歌词
作品
हं झिंगलालाय झिंगलालाय

हूंम ललाय झिंगलालाय

मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम

मेरा जीवन तेरे बिना,

ओ मेरे पिया, है वो दिया,

के जिसमें तेल न हो,

के जिसमें तेल न हो

मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है

बहार जिससे हटकर गुज़रे,

दूर-दूर से गुज़रे

मुझे अपना बना ले,

ओ भोले अपना बना ले,

हाय रे भोले, अपना बना ले,

ए तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार

मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले

तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार

मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले

अच्छा गुरू जब वह ऐसा कहेगी ना

तो मैं जवाब क्या दूँगा?

जवाब (laughter)

अरे बांगडू प्यार में,

प्यार में जवाब अपने आप सूझ जाता है

कहनाऽऽऽ अनुराधा

अरे गुरू गुरू गुरू,

अरे तेरीकी भूलाऽऽऽ

कहनाऽऽऽ कहनाऽऽऽ

मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू,

मेरी माथे री बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू,

मेरी बिंदू री बिंदू,

मेरी प्रेम की नैया, बीच भँवर में

गुड-गुड गोते खाए, झट-पट पार लगा दे

झट-पट पार लगा दे

अपनी बैयां गले में डार,

बन जा मेरे गले का हार

झूलें प्रेम हिंडोले... (2)

मेरे जीवन की आशा,

पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा

मुझे मन में बसा ले,

पल-पल पलकों में छुपा ले

तू झट-पट आकर,

छट-पट मेरे अन्धे कुएं में

दीप जला के कर दे उजाला,

ओ ज़रा कर दे उजाला...

बिंदू रेऽऽऽऽ एऽऽऽ...

ओ बिंदू रेऽऽऽऽ एऽऽ

बिंदू रेऽऽऽऽ एऽऽऽ

更多Kishore Kumar热歌

查看全部logo

猜你喜欢