menu-iconlogo
huatong
huatong
koushik-mahatapradeep-patel-baarishein-cover-image

BAARISHEIN

Koushik Mahata/Pradeep Patelhuatong
peachesncremzzzhuatong
歌词
作品
हौले से

धीमे से

मुझको बाहों में भर लो न तुम

नर्म सी

साँसों में

मुझको आहों में भर लो न तुम

सुन ज़रा मेरे पास आ

अब बैठे हैं हम भी यहाँ

दिल की दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें हैं

तेरी ही बातों पे मैंने सज़ा ली है दुनिया यहाँ

दिल की दरमियाँ

बारिशें हैं बारिशें

अब तो आती है बुलाती है

बिस्तर से यूँ गिराती है

कि सौं में बाहों में बस तेरी हाँ

जब बारिशें बरसती है

पागल जैसे थिरकती है

तुम जैसी हो बस वैसी ही रहो

हो हो ओ ओ ओओ

अब तेरे बिना यहाँ मेरी साँसे

जैसे बिना निन्दिया की रातें हैं तो

और तू ही मेरे दिल की रज़ा है

तेरे बिना दिल भी ख़फा है तो हो

तेरी आँखों का काजल न फैले अब कभी भी

तुझे इतना प्यार दूँ हाँ

तेरी खुशियों की खातिर

ये दुनिया मैं मेरी एक पल में वार दूँ मैं

अब बिखरी तेरी ये जुल्फों से आँखें तेरी जब दिखती हैं

दिखता है मुझे वो आसमान

कि खोलूँ पंख मैं मेरे उड़ जाऊं खो जाऊं मैं

इन आसमान पतंगो की तरह हाँ आ आ

更多Koushik Mahata/Pradeep Patel热歌

查看全部logo

猜你喜欢