menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

kitni hassrat hai humein tumse dil lagaane ki

Kumar Saanuhuatong
💫🎤👑VICKY👑🎤🕊H⭕M™huatong
歌词
作品
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

जान-ए-मन, जान-ए-अदा हो तुम

मेरी धड़कन की सदा हो तुम

जान-ए-मन, जान-ए-अदा हो तुम

मेरी धड़कन की सदा हो तुम

मेरी साँसों की ज़रूरत हो

दिलरुबा, जान-ए-वफ़ा हो तुम

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

गुल की ख़ुशबू है हवाओं में

मैं चलूँ प्यार की राहों में

मेरी यादों में, सदाओं में

तुम हो ख़्वाबों में, निगाहों में

है यही मेरी दुआ रब से

मैं रहूँ तेरी पनाहों में

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की

पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की

मैं दिल की बात भला

कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?

更多Kumar Saanu热歌

查看全部logo
kitni hassrat hai humein tumse dil lagaane ki Kumar Saanu - 歌词和翻唱