menu-iconlogo
logo

Yaad Rahega Pyar Ka Ye

logo
歌词
फिल्म : उम्र क़ैद

गायक : लता मंगेशकर, मुकेश

गीतकार : गुलशन बावरा

संगीत : मास्टर सोनिक

*********************

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये (आलाप - फिमेल )

रंगीन ज़माना याद रहेगा

इस दुनिया में छोटी सी अपनी

दुनिया बसाना याद रहेगा

हो याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

**********************

एक हैं हम और एक रहेंगे

सुख में भी और दुख में भी

हो एक हैं हम और एक रहेंगे

सुख में भी और दुख में भी

जब-तक है साँसों का बंधन

जब-तक है साँसों का बंधन

ये बंधन टूटे न कभी

जनम-जनम ये रस्में निभाने की

जनम-जनम ये रस्में निभाने की

क़समें खाना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

**********************

अपनी जहाँ में मधुर हसीं की

गूँज कभी ना माँद पड़े

हो अपनी जहाँ में मधुर हसीं की

गूँज कभी ना माँद पड़े

जो भी क़दम बढ़ता हो अपना

जो भी क़दम बढ़ता हो अपना

एक दूजे की ओर बढ़े

प्यार में झूम के दो सायों का

प्यार में झूम के दो सायों का

एक हो जाना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये (आलाप - फिमेल )

रंगीन ज़माना याद रहेगा

इस दुनिया में छोटी सी अपनी

दुनिया बसाना याद रहेगा

हो याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

Yaad Rahega Pyar Ka Ye Lata jee/Mukesh - 歌词和翻唱