menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

O Mere Dil Ke Chain (Jhankar Beats)

Lata Mangeshkar/Hero/King Of Jhankar Studiohuatong
susannakwanhuatong
歌词
作品
हम्म हम्म हम्म हम्म

ओ मेरे दिल के चैन

ओ मेरे दिल के चैन

चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

ओ मेरे दिल के चैन

चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए

अभी तो ये पेहली मंज़िल है तुम तो अभी से घबरा गए

मेरा क्या होगा सोचो तो जरा

हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये

ओ मेरे दिल के चैन

चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूँ तो अकेला ही अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं

तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं

मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये

अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये

ओ मेरे, दिल के चैन

चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

ओ मेरे, दिल के चैन

ओ मेरे, दिल के चैन

更多Lata Mangeshkar/Hero/King Of Jhankar Studio热歌

查看全部logo

猜你喜欢

O Mere Dil Ke Chain (Jhankar Beats) Lata Mangeshkar/Hero/King Of Jhankar Studio - 歌词和翻唱