menu-iconlogo
huatong
huatong
manoj-muntashirmithoonshraddha-kapoor-phir-bhi-tumko-chaahungiu202cu200e-cover-image

Phir Bhi Tumko Chaahungiu202cu200e

Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoorhuatong
perfectthghuatong
歌词
作品
ओ ओ ओ ओ ओ

बाहों में तेरी आके लगा

मेरा सफ़र तोह यहीं तक है

तुमसे शुरू तुमपे ही खत्म

मेरी कहानी तुम्ही तक है

दिल को जो दे राहत सी

तुझमे है वो ख़ामोशी

सौ बार तलाश लिया खुदको

कुछ तेरे सिवा न मिला मुझको

सांसों से रिश्ता तोड़ भी लूँ

तुमसे तोड़ न पाऊँगी

हम्म हम्म

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

आँखें खुली तोह मैं देखूं तुझे

सिर्फ ये ही फरमाइश है

पेहली तोह मुझको याद नहीं

तू मेरी आखिरी ख्वाहिश है

सेह लूँ मैं अब तेरी कमी

मुझसे ये होगा ही नहीं

तुम ऐसे मुझमे शामिल हो

तुम जान मेरी तुम ही दिल हो

शायद मैं भुला दूँ खुद को भी

पर तुमको भूल न पाऊँगी

हो हो हो

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

更多Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoor热歌

查看全部logo

猜你喜欢