Jai ShriKrishna
Shorten Music For Adjust Song Lenght
.. ..
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
क्या जीवन क्या मरण कबीरा,
क्या जीवन क्या मरण कबीरा,
खेल रचाया लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
जिसमे तेरा ,
.. ..
जिसमे तेरा जनम हुआ,
वो पलंग बना था लकड़ी का,
जिसमे तेरा जनम हुआ,
वो पलंग बना था लकड़ी का,
माता तुम्हारी ,
.. ..
माता तुम्हारी लोरी गाए,
वो पलना था लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
पड़ने चला जब
.. ..
पड़ने चला जब पाठशाला में,
लेखन पाठी लकड़ी का,
पड़ने चला जब पाठशाला में,
लेखन पाठी लकड़ी का,
गुरु ने जब
.. ..
गुरु ने जब जब डर दिखलाया,
वो डंडा था लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
जिसमे तेरा
.. ..
जिसमे तेरा ब्याह रचाया,
वो मंडप था लकड़ी का,
जिसमे तेरा ब्याह रचाया,
वो मंडप था लकड़ी का,
जिसपे तेरी
.. ..
जिसपे तेरी शैय्या सजाई,
वो पलंग था लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
डोली पालकी
.. ..
डोली पालकी और जनाजा,
सबकुछ है ये लकड़ी का,
डोली पालकी और जनाजा,
सबकुछ है ये लकड़ी का,
जनम मरण के
.. ..
जनम मरण के इस मेले में,
है सहारा लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
उड़ गया पंछी
.. ..
उड़ गया पंछी रह गई काया,
बिस्तर बिछाया लकड़ी का,
उड़ गया पंछी रह गई काया,
बिस्तर बिछाया लकड़ी का,
एक पलक में
.. ..
एक पलक में ख़ाक बनाया,
ढ़ेर था सारा लकड़ी,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
मरते दम तक
.. ..
मरते दम तक मिटा नहीं भैया,
झगड़ा झगड़ी लकड़ी का,
मरते दम तक मिटा नहीं भैया,
झगड़ा झगड़ी लकड़ी का,
राम नाम की
.. ..
राम नाम की रट लगाओ तो,
मिट जाए झगड़ा लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
क्या राजा क्या
.. ..
क्या राजा क्या रंक मनुष संत,
अंत सहारा लकड़ी का,
क्या राजा क्या रंक मनुष संत,
अंत सहारा लकड़ी का,
कहत कबीरा
.. ..
कहत कबीरा सुन भई साधु,
ले ले तम्बूरा लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus
क्या जीवन क्या मरण कबीरा,
क्या जीवन क्या मरण कबीरा,
खेल रचाया लकड़ी का,
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
Chorus