menu-iconlogo
huatong
huatong
mc-heamabhijay-sharma-launda-befikar-lo-fi-remix-cover-image

Launda Befikar (Lo-Fi Remix)

MC HEAM/Abhijay Sharmahuatong
skefferhuatong
歌词
作品
दौड़ भाग वाली मेरी ज़िंदगी

दो वक़्त की रोटी भी नसीब नही

मेहनत में करूँ दबाके दोस्तो

दोस्तो ने बात ये है सब सही

है सब सही है सब सही

है सब सही है सब सही

है सब सही है सब सही

है सब सही है सब सही

किस्मत पे ना चालू में हु अलग

चोट खाई काफ़ी फिर भी हू इधर

गालियों के बाद बजती तालियाँ

इसलिए बिना परवाह किए कर रा हू सफ़र

है फराक, पड़ता उनको जिनके पास ना लखस्या कोई

खोई अपनी नींद मैने पर उम्मीद छोड़ी नही

सोई हुई नियत इनकी जिनके पास ताक़त है

मौका मेरा छीना जिसदिन तुम सब पे लालत है

हर जगह होगा ये ज़िकार

लौंडा ये था बेफिकार

हर जगह होगा ये ज़िकार

लौंडा ये था बेफिकार

हर जगह होगा ये ज़िकार

लौंडा ये था बेफिकार

हर जगह होगा ये ज़िकार

लौंडा ये था बेफिकार

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

बस

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

दौड़ भाग ये दौड़ भाग

बस

रोता ना तुमको तो पालू मे

दिखता बर्बाद पर हू साधु मे

काबू हे मेरा खुद पे कसके

खाली पीली नही बजता चलता हू हटके

भटके हुए से लोग लगते हे सारे यहा

आजू बाजू देखो तो बस देखे जालशाज़ और

नकली इस दुनिया मे हर कोई फट रहा

भाग रहे सारे पर अपना सब मस्त (सब सही)

दौड़ भाग वाली मेरी ज़िंदगी (सब सही)

दो वक़्त की रोटी भी नसीब नही (सब सही)

मेहनत में करूँ दबाके दोस्तो (सब सही)

दोस्तो ने बात ये है सब सही (सब सही)

दौड़ भाग वाली मेरी ज़िंदगी (सब सही)

दो वक़्त की रोटी भी नसीब नही (सब सही)

मेहनत में करूँ दबाके दोस्तो (सब सही)

दोस्तो ने बात ये है सब सही

सब सही सब सही

सब सही सब सही है

सब सही सब सही

सब सही सब सही है

सब सही सब सही (सब सही)

सब सही सब सही है

सब सही सब सही (सब सही)

सब सही सब सही है

更多MC HEAM/Abhijay Sharma热歌

查看全部logo

猜你喜欢