menu-iconlogo
logo

Do Hi Rastay Hain

logo
歌词
कुछ यूँ मेरी कहानी

अब तक जो है पेहचानी

बस दो ही रास्ते हैं

और बस दो ही रास्ते हैं

चाहे जितने दिखते हैं

असल में दो ही रास्ते हैं

जो हम को जानते नहीं

पहचानते नहीं वह हम पे हस्ते हैं

आके हम से लड़ते हैं

नारे हम पै कस्ते हैं

हम तो सब से डरते हैं

और यह कैसे बंदे हैं

यह कहते हैं समझे हैं

पर यह बिलकुल अंधे हैं

और यह कैसे आएंगे

साथ क्या ही लाएँगे

यह तोह सराय लंगड़े हैं

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह दिल के रास्ते हैं

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह तनहा कटते हैं

गिलानी की हो cycle

यारों अपना micheal

फिर चाहे लादले जो

दिल की यह सवारी

मेरे पीछे फौजी गाडी

अब चाहो पातलो जो

तुम भृंगी हो या संगी

बुर्के में हो या नंगी

मेरे दिल में हो तो हो

तुम गोरी हो या काली

हिन्दू या बंगाली

मेरे दिल में हो तो हो

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह दिल के रास्ते हैं

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह तनहा कटते हैं

वीरानो की आँख में

ख़ामोशी के साँस में

हम दो ही दिखते हैं

दिल के इस बाजार में

अपने लफ़्ज़ों के जाल में

हम सस्ते फंसते हैं

में मेहदी हों या क़ैदी

असीम होण केह क़ासिम

गायब हो या ज़ाहिर

अंदर हों या बाहर

अँधा हों या लंगड़ा

में हूँ भी या नहीं

पर यह ऐसे रास्ते हैं

जब बन इनपे चलते हैं

दरया दोनों मिलते हैं

और फिर फूल खिलते हैं

साथी सारे मिलते हैं

पर यह तनहा कटते हैं

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह दिल के रास्ते हैं

बस गोल गोल घूम

सारी रात झूम

यह तनहा कटते हैं

Do Hi Rastay Hain Mehdi Maloof - 歌词和翻唱