menu-iconlogo
logo

Sawar loon

logo
歌词
हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गए

गुलों की शोखियाँ जो भँवरे आके लूट गए

बदल रही है आज ज़िन्दगी की चाल ज़रा

इसी बहाने क्यूँ ना मैं

भी दिल का हाल ज़रा

संवार लूं हाय सवार लूं

संवार लूं हाय सवार लूं

बरामदे पुराने हैं नयी सी धुप है

जो पलके खाटखटा रहा है किसका रूप है

शरारतें करे जो ऐसे भूलके हिजाब

कैसे उसको नाम से, मैं पुकार लूं

संवार लूं, संवार लूं

संवार लूं हाय संवार लूं

ये सारी कोयलें बनी हैं आज डाकिया

कुहू कुहू में चिट्ठियां पढ़े मजाकिया

ये सारी कोयलें बनी हैं आज डाकिया

कुहू कुहू में चिट्ठियां पढ़े मजाकिया

इन्हें कहो की ना छुपाये

किसने है लिखा बताए,

उसकी आज मैं नज़र उतार लूं

संवार लूं, संवार लूं

संवार लूं हाय संवार लूं

हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गए

गुलों की शोखियाँ जो भँवरे आके लूट गए

बदल रही है आज ज़िन्दगी की चाल ज़रा

इसी बहाने क्यूँ ना मैं

भी दिल का हाल ज़रा

संवार लूं..

Sawar loon Monali Thakur - 歌词和翻唱