आईना बता कैसे उनका दिल चुराना है?
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
आईना बता कैसे उनका दिल चुराना है?
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
आईना बता कैसे उनका दिल चुराना है?
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
वो हँसती रहती है, कुछ बोलती नहीं
राज़ मोहब्बत का वो कभी खोलती नहीं
क्या है उसके दिल में मैं जानता नहीं
मेरा दिल पागल है, अब मानता नहीं
यार दुआ कर उनसे इज़हार हो जाए
दोनों की चाहत का इक़रार हो जाए
इक़रार हो जाए
बेक़रारी कहनी है, दर्द भी बताना है
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
आईना बता कैसे उनका दिल चुराना है?
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
वो बाग़ों में मेरा इंतज़ार करेगी
शरमा के देखेगी, बेक़रार करेगी
उसकी हर बातों का ऐतबार करूँगा
मैं बाँहों में लेके उसे प्यार करूँगा
डर लगता है वादा कहीं भूल ना जाए
मैं चला जाऊँ, फिर वो देर से आए
वो देर से आए
क्या हसीं मौसम है, क्या समाँ सुहाना है
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
आईना बता कैसे उनका दिल चुराना है?
आज फिर अकेले में उनसे मिलने जाना है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है
मोहब्बत है, मोहब्बत है