menu-iconlogo
huatong
huatong
neha-kakkartony-kakkar-yaad-piya-ki-aane-lagi-cover-image

Yaad Piya Ki Aane Lagi (संक्षिप्त संस्करण)

Neha Kakkar/Tony Kakkarhuatong
nkshammyhuatong
歌词
作品
आसमाँ में जैसे बादल हो रहे हैं

हम धीरे, धीरे, धीरे पागल हो रहे हैं

आसमाँ में जैसे बादल हो रहे हैं

हम धीरे, धीरे, धीरे पागल हो रहे हैं

मैं तो मर जाना हाए, वो ना जो मिलने आए

मैं तो मर जाना हाए, वो ना जो मिलने आए

साँसें मेरी हैं इनके हाथों में

याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी

हाए, भीगी-भीगी रातों में

ओ, याद पिया की आने लगी

हाए, भीगी-भीगी रातों में

तेरे बिना क्या हाल है, अपना क्या तुमको बतलाएँ रे?

चूड़ियाँ मेरी रोएँ, मेरी चुनरी रोई जाए रे

हो, तेरे बिना क्या हाल है, अपना क्या तुमको बतलाएँ रे?

चूड़ियाँ मेरी रोएँ, मेरी चुनरी रोई जाए रे

बिन तेरे सब सज़ा हैं, बिन तेरे कहाँ मज़ा है?

बिन तेरे सब सज़ा हैं, बिन तेरे कहाँ मज़ा है?

बिन तेरे कहाँ मज़ा है चाहतों में?

याद पिया की, मेरे पिया की

हाए, पिया की आने लगी

हाए, भीगी-भीगी

याद पिया की आने लगी

हाए, भीगी-भीगी रातों में

कब वो दिन आएगा, जब हम भी मेहंदी लगवाएँगे

ना जाने कब आएँगे और डोली में ले जाएँगे

हो, कब वो दिन आएगा, जब हम भी मेहंदी लगवाएँगे

ना जाने कब आएँगे और डोली में ले जाएँगे

बारी ना आए हमारी, बरातें देखीं सारी

बारी ना आए हमारी, बरातें देखीं सारी

नाचे हम सबकी बरातों में

याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी

हाए, भीगी-भीगी रातों में

हो, याद पिया की आने लगी

हाए, भीगी, भीगी, भीगी रातों में ऐ ऐ ऐ

更多Neha Kakkar/Tony Kakkar热歌

查看全部logo

猜你喜欢