आगे जो ये रास्ता है
कहानिओ से मिलता जुलता है
आगे जो ये रास्ता है
कहानिओ से मिलता जुलता है
मुझे ले जायेगा ये
ले जायेगा मुझको ऐसी दुनिया में
ले जायेगा मुझको ऐसी दुनिया में
जहाँ आसमान और लाखो तारे नहीं हैं
जहाँ दिन है रात है शामे नहीं हैं
बस मैं और चाँद हैं
उलझे हुए
उलझे हुए