menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Hai Toh

Palak Muchhal/Ash Kinghuatong
rraluca2001huatong
歌词
作品
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ

खामोशी के लम्हों में तेरी बातें सुनता रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ

शुक्रिया दिल से, तूने मुझे हाँ सिखाया प्यार

शुक्रिया दिल से, तूने जो ये निभाया प्यार

किसी चीज़ की कमी नहीं और साँसे मेरी थमी नहीं

शुक्रिया दिल से, जो बंद आँखों में दिखाया प्यार

तेरी मुस्कां मेरी है जान, तेरी हँसी पे मैं कुर्बान

तेरे लिए ही जीता हूँ, तेरे लिए ही हो जाऊँ फ़ना

हर लम्हा एक याद बनी और यादें खास बनी है

जो तू मेरे पास यही है, सारे एहसास सही है

हर पल तू मेरे साथ खड़ी है, चाहे खिलाफ खड़ी है

मुकम्मल प्यार मेरा, मेरी बस फरियाद यही है

और क्या माँगू तुझसे मैं खुदा? कुछ ना ध्यान में

माँगू क्या मैं तुझसे? जब तू खुद है मेरे सामने

तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहती रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहती रहूँ

खामोशी के लम्हों में तेरी बातें सुनता रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूँ

तू है तो तेरे ख़्यालों में बहता रहूँ, ओ-ओ

更多Palak Muchhal/Ash King热歌

查看全部logo

猜你喜欢