menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Shri Radhe Govinda Man bhaj le hari ka Pyara naam hai

Pradeep Raipurhuatong
tirupati108103huatong
歌词
作品
Uploaded By Pradeep Raipur

Room Id 108103

Full Of Music

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है।

****Music*******

मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए

केसर तिलक लगाए,

मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए,

केसर तिलक लगाए

वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए।

वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

****Music*******

गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया,

सूर को शयामल भाया

गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया,

सूर को शयामल भाया

तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया।

तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

****Music*******

नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया,

सांवरिया को रिझाया

नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया,

सांवरिया को रिझाया

शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया।

शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

****Music*******

जय नन्द लाला जय जय

जय गोपाला जय जय

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए,

श्यामल दर्शन पाए

राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए,

श्यामल दर्शन पाए

आराधन कर राधे राधे काहना भागे आए।

आराधन कर राधे राधे काहना भागे आए।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥

更多Pradeep Raipur热歌

查看全部logo

猜你喜欢