menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aisa Sama Na Hota (Refresh Version)

Prajakta Shukrehuatong
pcudahyhuatong
歌词
作品
ऐसा समाँ ना होता, कुछ भी यहाँ ना होता

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

ऐसा समाँ ना होता, कुछ भी यहाँ ना होता

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

मौसम ये ना आता, यूँ ना छाती ये घटा

ऐसे गुनगुनाती, यूँ ना गाती ये हवा

आ, मौसम ये ना आता, यूँ ना छाती ये घटा

ऐसे गुनगुनाती, यूँ ना गाती ये हवा

गुल शबनम के मोती ना पिरोते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

ऐसा समाँ ना होता, कुछ भी यहाँ ना होता

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

राहें वो ही, वादे वो ही, बदला कुछ नहीं

फिर भी तेरे मिलने से है दुनिया क्यूँ हसीं?

राहें वो ही, वादे वो ही, बदला कुछ नहीं

फिर भी तेरे मिलने से है दुनिया क्यूँ हसीं?

कहीं ख़्वाबों में हम गुम ना होते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

ऐसा समाँ ना होता, कुछ भी यहाँ ना होता

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

मेरे हमराही, जो तुम ना होते

更多Prajakta Shukre热歌

查看全部logo