menu-iconlogo
logo

Kya khoob lagti ho

logo
avatar
Preeti/Riazlogo
╭∩╮(︶︿︶)SaKu🔰♏️♏️🅱️🔰logo
前往APP内演唱
歌词
क्या खूब लगती हो

बड़ी सुंदर दिखती हो

क्या खूब लगती हो

बड़ी सुंदर दिखती हो

फिर से कहो

कहते रहो

अच्छा लगता है

जीवन का हर सपना

अब सच्चा लगता है

क्या खूब लगती हो

बड़ी सुंदर दिखती हो

क्या खूब लगती हो

बड़ी सुंदर दिखती हो

तारीफ़ करोगे कब तक

बोलो कब तक

मेरे सीने में साँस रहेगी

जब तक

कब तक मैं रहूँगी मन में

हाँ मन में

सूरज होगा जब तक नील गगन में

फिर से कहो

कहते रहो

अच्छा लगता है

जीवन का हर सपना

अब सच्चा लगता है

क्या खूब लगती हो

बड़ी सुंदर दिखती हो

तुम प्यार से प्यारी हो

तुम जान हमारी हो

ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ

खुश हो ना मुझे तुम पा कर

मुझे पाकर

प्यासे दिल को

आज मिला है सागर

क्या…

Kya khoob lagti ho Preeti/Riaz - 歌词和翻唱