menu-iconlogo
huatong
huatong
歌词
作品
तुमसे हैं दिन मेरे

तुमसे हैं रातें

तुमसे हैं राहत मेरी

तुमसे हैं पल मेरे

तुमसे हैं कल

तुमसे हैं चाहत मेरी

अब रेहना है

संग तेरे ही मुझे

अब जीना है

संग तेरे ही मुझे

अब रेहना है

संग तेरे ही मुझे

अब जीना है

संग तेरे ही मुझे

तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

हो कोई भी सफ़र साथ चल ना मुझे

बेपनाह मेरी जान चाहूँगा मैं तुझे

चाहें ले ले मेरा इम्तिहान

तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

दिल कि ज़मीन पे तेरे निशान है

तुमसे है दुनिया मेरी खुसरवां

मैं चल रहा था तन्हा अकेला

तुम जो मिले तो मिला कारवां

लफ्ज़ बनूँ मैं तेरे तू बन ज़ुबान

मेरे अंधेरों कि तू बन सुबाह

तेरी ज़ुल्फ़ों में ऐसे खो जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

तेरे दामन में ऐसे सो जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

हो कोई भी सफ़र साथ चल ना मुझे

बेपनाह मेरी जान चाहूँगा मैं तुझे

चाहें ले ले मेरा इम्तिहान

तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

शबनम सा चमके तेरा बदन ये

ठेहरी हुयी है तुझी पे निगाह

सुलगे सुलगे से अरमान हैं दिल के

हो जाए ना हमसे कोई गुनाह

ख्वाहिशों को तुम मेरी यूँ ना सजा दो

बाँहों में आओ मेरी खुद को मिटा दो

तेरी नस नस में यूँ भड़क जाऊं

जुदा कोई ना कर पाये

तेरी धड़कन में यूं धडक जाऊं

जुदा कोई ना कर पाये

हो कोई भी सफ़र साथ चलना मुझे

बेपनाह मेरी जान चाहूंगा मैं तुझे

चाहें ले ले मेरा इम्तिहान

तेरी सांसों में ऐसे बस जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊं

जुदा कोई ना कर पाए

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (हाँ)

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (हाँ)

更多Rashid Khan/Arijit Singh/Palak Muchhal/Suneel Darshan热歌

查看全部logo

猜你喜欢

Teri Saanson Mein Rashid Khan/Arijit Singh/Palak Muchhal/Suneel Darshan - 歌词和翻唱