menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Sanson Mein - LoFi Flip

Sachin Gupta/Udit Narayanhuatong
redjohn_33huatong
歌词
作品
मेरी सांसो में बसा है, तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

मेरी सांसो में बसा है, तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तू मेरे दिन में, रातों में, खामोशी में, बातों में

बादल के हाथों में भेजू तुझको यह पयाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

मेरी सांसो में बसा है, तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

आँखों में तसवीर है जैसे, तू मेरी तकदीर है जैसे

उस दिल से, इस दिल तक आती धडकन की जंजीर है जैसे

आँखों में तसवीर है जैसे, तू मेरी तकदीर है जैसे

उस दिल से, इस दिल तक आती धडकन की जंजीर है जैसे

ख्वाबों ख्वाबों तू मिले, ना जाने क्या है सिलसिले

पलकों पर यह प्यार के ना जाने कितने गुल खिले

तेरे ख्वाब सजाते रहना, अब है मेरा काम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

मेरी सांसो में बसा है, तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

तेरी याद हमसफर सुबह शाम

हो हो हो हो हो हो

फूलों पर शबनम की नमी हैं

रंगों की मेहफिल सी जमी हैं

मौसम भी मंजर भी मैं भी

कहते हैं बस तेरी कमी हैं

फूलों पर शबनम की नमी हैं

रंगों की मेहफिल सी जमी हैं

मौसम भी मंजर भी मैं भी

कहते हैं बस तेरी कमी हैं

बागो में हम जो मिले

तो गाये सारी कोयलें

महके सारा ये समां

हवाए महकी सी चले

तेरी खुशबू से भर जाये कलियों के ये जाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह-ओ-शाम

तू मेरे दिन में, रातों में, खामोशी में, बातों में

बादल के हाथों में भेजू तुझको यह पयाम

更多Sachin Gupta/Udit Narayan热歌

查看全部logo

猜你喜欢

Meri Sanson Mein - LoFi Flip Sachin Gupta/Udit Narayan - 歌词和翻唱