menu-iconlogo
logo

Soniye Mil Ja (From "Aaja Nachle")

logo
歌词
पंतांग संग उड़ गया बचपन

झणक झणक मन डगर सुहानी रे

लड़कपन आया अब तो कसक मसाक ये क्या मस्तानी रे

अरे क्या हाय जवानी की होती है यही निशानी रे

की चितवन तिरछी तिरछी हुई जाए हन आई जवानी रे

हो जवानी आई साथ में लाई

पवन के संग संग हर अंग चले हिचगोले ले के

गगन के रंग से

उड़े है तकदीर

लगी हमराही चली पूर्वाई

मैं हूँ तेरा romeo तू मेरी है वोही juliet

अरे मैं रांझा तेरा तू मेरी है हीर

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी (आहा)

के जो ना मैं ना हूँ तेरे संग तो फिर किस काम जवानी (ओहो)

अरे वो नही जानते होती किस काम जवानी (आहा)

तभी तो होती है हर बार यह बदनाम जवानी (आहा)

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी

अरे के आजा मेरी जान की ना मैं मुसलमान ना हिंदू जैसी कोई बात हू (आहा)

अरे में प्रेम खजाने का हूँ पहरेदार

अरे हो खबरदार आशिक़ की जात हूँ

हे बनारस के इकके में हो गंगा तीर चलेंगे

बर्फ की धूप सूंघने अरे कश्मीर चलेंगे

अरे कैसे भी हो हालत मैं तुझको घुमा लाओ बग़दाद

ये मेरा वादा जानम

अरे यह चुनरी बीकानेर की सूरमा झुमका मेहंदी

ये मेरा वादा जानम

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाम जवानी (आहा)

के जो ना मैं ना हूँ तेरे संग तो फिर किस काम जवानी (ओहो)

अरे वो नही जानते होती किस काम जवानी (आहा)

तभी तो होती है हर बार अरे बदनाम जवानी (आहा)

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी (सोणिये मिल जा)

हो हे हो हो

आहा ओहो आहा ओहो आहा ओहो आहा ओहो

अरे खुलजा की खुर्जन अरे मथुरा के पेढ़े

रेवड़ी मीरूत वाली चाट तरी वाहा की लाएगा (आहा)

अरे मैं हुकुम करू तो दूर अरब से पूरा बाग खजूर

लादके आँगन में बहरपुर तू मेरे लगवाएगा

अरे लगवायुंगा लगवायुंगा लगवायुंगा

तो फिर तू मिल जा मेले में के इसका नाम जवानी (आहा)

नही ये छोटा मसला बहुत बड़ा है कांड जवानी (आहा)

अरे ये सरपट सरपट धोड़े मेरी जान जवानी (आहा)

अरे ये घर की मुर्गी नही ये छूटता सांड़ जवानी (आहा)

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी (सोणिये मिल जा)

के जो ना मैं ना हूँ तेरे संग तो फिर किस काम जवानी (सोणिये मिल जा)

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी (आहा)

सोणिये मिल जा मिल जा मिल जा मिल जा

सोणिये मिल जा मेले में के इसका नाअँ जवानी (आहा)

सोणिये मिल जा सोणिये मिल जा

Soniye Mil Ja (From "Aaja Nachle") Salim-Sulaiman/Sukhwinder Singh/Sunidhi Chauhan/Madhuri Dixit - 歌词和翻唱