menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghar Mein Padharo Gajananji

Sapna Awasthihuatong
michaelbarnett77huatong
歌词
作品
घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,

मेरे घर में पधारो॥

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,

मेरे घर में पधारो॥

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना।

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना।

संग में लाना सीता मैया॥

मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना।

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना।

भोले शंकर को भी ले आना॥

मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना।

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना।

सरस्वती मैया को ले आना॥

मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

विघ्न को हरना, मंगल करना।

विघ्न को हरना, मंगल करना।

कारज शुभ कर जाना॥

मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,

मेरे घर में पधारो॥

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,

मेरे घर में पधारो॥

घर में पधारो गजाननजी,

मेरे घर में पधारो।

更多Sapna Awasthi热歌

查看全部logo

猜你喜欢