menu-iconlogo
huatong
huatong
seedhe-maut-naksha-cover-image

Naksha

Seedhe Mauthuatong
starr71huatong
歌词
作品
चस्का, चस्का, चस्का, चस्का

नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा

राजधानी lap पे लगाया मैं तो लौंडों की गाँड जलती है, नी कोई दोहराये

वह जाने मेरा नाम क्या है, काम क्या है, शहर क्या है

जानते नी शहर में है चलता क्या है

कराऊँ तुझे दर्शन, दिल्ली के नाले के पार रहा हूँ, कहते उससे Jamna है

कभी यहाँ कुत्ते भौंके "भाऊ", कभी यहाँ घोड़े चलते "थाये"

जनम हुआ खट्टे के पास वाले flat'on में, colony का नाम Ghazipur था (Ghazipur)

Park'on में कुत्ते के पिल्लों को पानी पीला रहे थे मैं और Apoorva (Apoorva)

कल्याण पूरी भई बैठा एक और Khuchripur में है scam करे दूसरा (scam)

"School की donation है," बोलके पड़ोसियों से ऐठ रहा है खूब सारा रोकड़ा (Cash)

पाँचवी में घर हुआ change, आया खट्टे की परली side, जिसे कहते है Phase-3

हाँ, Khora के लौंडे है street smart, Gharoli के लौंडे है देसी

हाँ, Kondli के लौंडे है कण्डी, नी सहते है Noida के बेज़्ज़ती

कभी मजनू के तिल्ली पे momos, कभी शाहदरा के station पे pastries

East side मेरे दोस्तों की ठरती है, लौंडे असली पर कपड़े नक़ली

यहाँ आना है तो आ, तेरी मर्ज़ी, तू खो जाएगा गलियों में Laxmi Nagar की

Tode Seelampur में पसली, फिर जाके Yamuna Bank में मस्ती

Jamnapaar का नक़्शा खींचा, पढ़ले तू आ अगर है तेरे बस की

राजधानी हथियार, हत्थे चलते दायें-बायें

जल्दी ढूँढो उसका घर, छिपा बैठा कहाँ है, कहाँ है

जैसे मेला, बंदे गेदियों में मारे साये-साये

इससे पहले होता hi, उसका हुआ bye-bye

खट्टा खोका, पक्का मेरा

चस्का, चस्का, चस्का, चस्का

Career मेरा इनके लिए है

नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा

Delhi, Jamna, खट्टा मेरा

चस्का, चस्का, चस्का, चस्का

Career मेरा इनके लिए है

नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा

तेरा भाई

Samaypur Badli से, समय पर बदला है

ABJ और मेरे पीछे आती ख़ाली जमना है

पहले वाला पानी पीती, metro की जानता है

Delhi का लौंडा पीछे नी हटता है

घूमा हूँ पूरा Pitampura जैसे मेरा क़ब्ज़ा है

निकला है दिल से ही Delhi का नक़्शा है

DC Chowk पे cop की bike पे bag देके भागा उससे ढूँढा Rohini में एक हफ़्ता है

दोस्त ने दिखाया CCTV

वह खड़ा M2K पे, होता देखा phone ग़ायब उसका Bittoo Tikki पे

उससे पता नहीं लगा वह कब phone को ले गये

Phone मिला OLX पे, लिखा Ghaffar

बुलाता उससे Netaji Subhash के पास

और साथ सात ठुल्ले undercover, ख़ाली shirt change करी

नीचे uniform में खड़े करे station के बाहर

Operation है fire

आया दोस्त से मिला तो कहता, "आया Seedhe आपके पास"

"Kashmere Gate से और जाना मुझे लांघ के वापस"

लेकिन जानता नी थाने जाएगा उस्स रात, एक phone से Tihar

आते यहाँ पे बहुत है बीमार, सोते है AIIMS के जो बाहर

वही से भी दारू भी चलती है, गाड़ी भी भागती है, ठुल्ले भी छापते हज़ार

Sou-South side Delhi में रखते औज़ार, West side Delhi में रखते औक़ात में

Najafgarh freezer में रखते है लाशों को काट कर और scene हुआ तो भागते ही सारे

ना-नक़्शा ये Delhi का SM पे है safe and found

तभी हस्ते है, लिखते जब bars

Delhi के हवा बोली, "Never put your pen down," तभी सारे गलियों में-

राजधानी हथियार, हत्थे चलते दायें-बायें

जल्दी ढूँढो उसका घर, छिपा बैठा कहाँ है, कहाँ है

जैसे मेला, बंदे गेदियों में मारे साये-साये

इससे पहले होता hi, उसका हुआ bye-bye

खट्टा खोका, पक्का मेरा

चस्का, चस्का, चस्का, चस्का

Career मेरा इनके लिए है

नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा

Delhi, Jamna, खट्टा मेरा

चस्का, चस्का, चस्का, चस्का

Career मेरा इनके लिए है

नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा, नक़्शा

更多Seedhe Maut热歌

查看全部logo

猜你喜欢