menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Boojh Mera Kya Naam Re

Shamshad Begumhuatong
phantombjk2003huatong
歌词
作品
बूझ मेरा क्या नाव रे,

नदी किनारे गाँव रे

पीपल झूमे मोरे आँगना,

ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ (२)

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ (२)

लोग कहे मैं बाँवरी,

मेरे उलझे उलझे बाल

लोग कहे मैं बाँवरी,

मेरे उलझे उलझे बाल

मेरा काला काला तिल है,

मेरे गोरे गोरे गाल

मेरा काला काला तिल है,

मेरे गोरे गोरे गाल

मैं चली, जिस गली, झूमे सारा गाँव रे

बूझ मेरा क्या नाव रे,

नदी किनारे गाँव रे

पीपल झूमे मोरे आँगना,

ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ (२)

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ(२)

आज संभल के देखना,

बाबूजी हमरी ओर

आज संभल के देखना,

बाबूजी हमरी ओर

कहीं दिल से लिपट न जाए,

लम्बी जुल्फों की डोर

कहीं दिल से लिपट न जाए,

लम्बी जुल्फों की डोर

मैं चली, मन चली, सबका मन ललचाऊं रे

बूझ मेरा क्या नाव रे,

नदी किनारे गाँव रे

पीपल झूमे मोरे आँगना,

ठण्डी ठण्डी छाँव रे

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ (२)

आऽऽ आऽऽ आऽऽऽ आऽऽऽ (२)

दिल वालों के बीच में,

मेरी अँखियाँ हैं बदनाम

दिल वालों के बीच में,

मेरी अँखियाँ हैं बदनाम

हूँ एक पहेली फिर भी,

कोई बूझे मेरा नाम

हूँ एक पहेली फिर भी,

कोई बूझे मेरा नाम

मैं चली, ले चली, बूझो तो कित जाऊं रे

बूझ मेरा क्या नाव रे,

नदी किनारे गाँव रे

पीपल झूमे मोरे आँगना,

ठण्डी ठण्डी छाँव रे

बूझ मेरा क्या नाव रे,

नदी किनारे गाँव रे

पीपल झूमे मोरे आँगना,

ठण्डी ठण्डी छाँव रे

更多Shamshad Begum热歌

查看全部logo

猜你喜欢