menu-iconlogo
logo

Makhmali (From "Samrat Prithviraj")

logo
歌词
पहली दफा जो मिली हैं

ये शाम हैं बावली सी

तू साथ हैं तो पिया जी

रेत भी हैं मखमली सी

पहली दफा जो मिली हैं

ये शाम हैं बावली सी

तू साथ हैं तो पिया जी

रेत भी हैं मखमली सी

तस्वीर से बाहर

तू यूँ आया हैं

तू यूँ आया तस्वीर से बाहर सामने

ये अंबर नदिया

सब मन की गलियां

हाँ अंबर नदिया

मन की गलियां सब हो गये

मखमली मखमली

प्यार तेरा मखमली

मखमली मखमली

प्यार तेरा मखमली

सावरे तेरा साथ हैं सावरे

तेरे संग हम जुगनू भी तारे

तेरे संग मीठे पूरे सारे

तेरे संग हमने जो माँगा हैं

सब ही मुकम्मल हुआ

हो तेरे रास्ते पे जो चले हैं

तेरी आदतों में यूँ ढले हैं

तेरे संग हैं तो हम भले हैं

ये हमको हासिल हुआ

मैं प्रेम की छाया तू पूरी काया

हम छाया काया एक दूजे में खो गये

तेरी सांस की दस्तक

से जान की हद तक

हाँ सांस से लेकर

जान की हद तक

हम हो गये

मखमली मखमली

प्यार तेरा मखमली

मखमली मखमली

प्यार तेरा मखमली

मखमली

प्यार तेरा मखमली.