menu-iconlogo
logo

Yeh Kaisi Bheed Hai

logo
歌词
कदमो में कैसी ज़ंजीर है

धुंधली सी हर तस्वीर है

कदमो में कैसी ज़ंजीर है

धुंधली सी हर तस्वीर है

घिरे है लोगो से है हम

घूंटा सा जाए है दम

जी रहे है साँसें कम

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

आँखों में

देखे थे ख्वाब जो

सीने में

जल रहे है वो क्यूँ

हाथो से

माँगी थी जो दुआ

क्यूँ नही

उसका कुछ भी हुआ

क्यूँ अंधेरो से डरते सवेरे

रौशनी घर आती ना मेरे

क्यूँ है ये आफ़त बेतुकी सी

चेहरे क्यूँ है डरे ए ए

ये कैसी

ये कैसी भीड़ है

कदमो में कैसी ज़ंजीर है

धुंधली सी हर तस्वीर है

कदमो में कैसी ज़ंजीर है

धुंधली सी हर तस्वीर है

घिरे है लोगो से है हम

घूंटा सा जाए है दम

जी रहे है साँसें कम

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

ये कैसी भीड़ है

Yeh Kaisi Bheed Hai Shibani Kashyap/Rashmi Virag - 歌词和翻唱