menu-iconlogo
huatong
huatong
歌词
作品
दुनिया भुला के चले हम बेफिकर

ये भी ना जाने की मंज़िल है किधर

राहें बेदिशा ले जाएँगी ह्यूम कहाँ

हम तो चल पड़े लेकर के अपना कारवाँ

हो नही दर ना फिकर

है जुनून इश्स कदर

ज़ोर हुंपे किसी का नही

सोचना क्या है अब

साथ अपने है रब

पास फिर क्या है अपने कभी

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जैसे ह्यूम प्यारियाँ

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

यार से होहो…इश्क़ है

यार ही से तो हुई आशिक़ुई

हू..यार के नाम पे

हम तो लिख दे अभी ज़िंदगी

यार से यारी है

दुनिया हुमारी है

अपनी हाक़ूमत चले

दिन हो गये रात हो

यारो के साथ हो

चलते रहे काफ़ी देर

यारी की राह से डोर कर देंगे हम

आएँगी जो भी दुश्वरियाँ

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जैसे ह्यूम प्यारियाँ

ये हवा हो ये फ़िज़ा

कर रही है इशारा ह्यूम

यू लगा आज यूँ लगा

यार रहे है पुकार ह्यूम

मान चाहे सपने है

सबके सब अपने है

झूले चलो आसमान, आसमान

उड़ती हवईन है

जैसे दुआएं है

देखो यहाँ से वहाँ

हम चले, चल पड़े

अपनी धुन में मगन

हुंसे कहने लगी

यारियाँ

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

दिलदारियाँ

है तेरी दिलदारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

है प्यारियाँ

है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ.

猜你喜欢