menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bazm-e-Shayaraat

Tej Singhhuatong
bieschkefhuatong
歌词
作品
अब वो पहले से माहो साल नहीं।

अब किसी ग़म का कुछ मलाल नहीं।

अब वो पहले से माहो साल नहीं।

अब किसी ग़म का कुछ मलाल नहीं।

सर्द आहों से बर्फ़ हैं अहसास,

इसमें मौसम का कुछ कमाल नहीं।

सर्द आहों से बर्फ़ हैं अहसास,

इसमें मौसम का कुछ कमाल नहीं।

चाँद तन्हा तो है मेरे जैसा,

मेरे जैसा मगर निढाल नहीं।

चाँद तन्हा तो है मेरे जैसा,

मेरे जैसा मगर निढाल नहीं।

कुछ तो है ये उदास सा मौसम,

और तबीयत भी कुछ बहाल नहीं।

तुम भी अफ़सोस मत करो, इतना,

मुझको भी अब ,कोई मलाल नहीं।

तुम भी अफ़सोस मत करो, इतना,

मुझको भी अब ,कोई मलाल नहीं।

सारी दुनिया की फ़िक्र है तुमको,

सिर्फ़ मेरा कोई ख़याल नहीं।

सारी दुनिया की फ़िक्र है तुमको,

सिर्फ़ मेरा कोई ख़याल नहीं।

मेरे जैसा भी, मिलना , मुश्किल है,

तेरे जैसी भी इक मिसाल नहीं।

मेरे जैसी भी मिलना मुश्किल है,

तेरे जैसा भी इक मिसाल नहीं।

अब वो पहले से माहो साल नहीं।

अब किसी ग़म का कुछ मलाल नहीं।

更多Tej Singh热歌

查看全部logo