***Lyrics *** Ranjana 
Composed  & Music 
Tej Singh 
********************** 
(M) प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
(F) प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
(Both) दर्द का सामान होगा 
ये कभी सोचा ना था  (Diff Tune) 
प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
***************** 
****TejPSingh_17 
(F) रोज मर मर के जीएन्गे 
इश्क यूँ नाकाम होगा 
***************** 
रोज मर मर के जीएन्गे 
इश्क यूँ नाकाम होगा 
यूँ जुदा होगा वो हमसे 
मिलना भी मुहाल होगा 
प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
***************** 
****TejPSingh_17 
(M) जो दबी दिल में छुपी थी 
चर्चा उसका आम होगा 
***************** 
जो दबी दिल में छुपी थी 
चर्चा उसका आम होगा 
बोझ साँसों का उठाए 
दिल ये बे आराम होगा 
प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
***************** 
****TejPSingh_17 
(F) प्यार के बंधन में बंध के 
मौत सा  अंजाम होगा 
***************** 
(M) प्यार के बंधन में बंध के 
मौत सा  अंजाम होगा 
(Both) जान लेवा रोग है ये 
धीरे धीरे  जान लेगा 
प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
दर्द का सामान होगा 
ये कभी सोचा ना था  (Diff Tune) 
प्यार में ये हाल होगा 
ये कभी सोचा ना था 
(M) La La La La , La La La La 
(F) La La La La , La La La La 
(Both) Hm Hm Hm Hm Hm