आ आ आ आ आ
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
तू ही है बस तू ही है
बिन तेरे कुछ नहीं है
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है
आए यही दुआ ओठो पर
चाहूं तुझको ही उम्र भर
जब से साथ मिला है तेरा
पूरा ख्वाब हुआ है मेरा
अरमान नहीं अब कोई है
बिन तेरे कुछ नहीं है
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है
मुझको चाहोंगी क्या जीते जी
तुझको चाहेंगे हम मरके भी
इतना चाहत पे है यकीन
जितना अपने खुदा पे नहीं
तू ही मेरी बंदगी है
बिन तेरे कुछ नहीं है
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
बाहों का सहारा दे दे
जीने का बहाना दे दे
कुछ भी नहीं कुछ नहीं है
बिन तेरे कुछ नहीं है