menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teri Ungali Pakad ke Chala

Udit Narayanhuatong
"GaneshDhote"huatong
歌词
作品
तेरी ऊँगली पकड़ के चला

ममता के आंचल में पला

तेरी ऊँगली पकड़ के चला

ममता के आंचल में पला

माँ.. ओ मेरी माँ

((तू मेरा लाडला))

माँ.. ओ मेरी माँ

मैं तेरा लाडला

SINGER:- UDIT NARAYAN

& JYOTSNA HARDIKAR

बनके तेरा साया मैं तुझको थाम लूँ

उठके रब से पहले मैं तेरा नाम लूँ

बनके तेरा साया मैं तुझको थाम लूँ

उठके रब से पहले मैं तेरा नाम लूँ

रखूँ तुझे पलकों तले

पूजा करूँ तेरी

तेरे सिवा तू ही बता

क्या ज़िन्दगी मेरी

मैं तो तेरे सपनो के

रंग में ढला

तेरी ऊँगली पकड़ के चला

ममता के आंचल में पला

माँ.. ओ मेरी माँ

((तू मेरा लाडला))

माँ.. ओ मेरी माँ

मैं तेरा लाडला

बचके अपने घर से

सुख जाएगा कहाँ

बदलेगा नसीबा इक रोज़ मेरी माँ

बचके अपने घर से

सुख जाएगा कहाँ

बदलेगा नसीबा इक रोज़ मेरी माँ

तेरी खुसी मेरी खुशी

गम तेरा मेरा गम

तेरे लिए तेरी कसम

लूँगा मैं सोउ जनम

तू नहीं तो दुनिया में

कुछ नहीं मेरा

तेरी ऊँगली पकड़ के चला

ममता के आंचल में पला

माँ.. ओ मेरी माँ

((तू मेरा लाडला))

माँ.. ओ मेरी माँ

मैं तेरा लाडला.

更多Udit Narayan热歌

查看全部logo

猜你喜欢