Shri Ram Bhajan
Song: Chitrakoot ke ghat
Singer: Vidhi Deshwal
Uploading by
चित्रकूट के घाट , घाट पै
शबरी देखै बाट
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट , घाट पै
शबरी देखै बाट
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट , घाट पै
शबरी देखै बाट
राम मेरे आ जाओ
अपने राम को कहाँ मैं बिठाऊं
कहाँ मैं बिठाऊं
टूटी फूटी खाट, खाट पै
बिछा पुराना टाट
राम मेरे आ जाओ
अपने राम को क्या मैं खिलाऊं
क्या मैं खिलाऊं
छोटे छोटे पेड़, पेड़ पै
लगे सुनहरे बेर
राम मेरे आ जाओ
अपने राम को क्या मैं पिलाऊं
क्या मैं पिलाऊं
कपला गाढा दूध, दूध में
पड़ी मलाई खूब
राम मेरे आ जाओ
अपने राम को कैसे झुलाऊं
कैसे झुलाऊं
छोटी डाली आम, आम पर
झूलेंगे श्री राम
राम मेरे आ जाओ
अपने राम जी को कैसे मैं रिझाऊं
कैसे रिझाऊं
दीन हीन मोहे जान
नहीं कोई भक्ति का ज्ञान
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट, घाट पै
शबरी देखै बाट
राम मेरे आ जाओ
जय श्री राम