menu-iconlogo
logo

Dil Phisal Gaya

logo
歌词
तेरा दीवाना मुझे कहता ज़माना मुझे

देखते ही तुझको है सीने से लगाना मुझे

तेरा दीवाना मुझे कहता ज़माना मुझे

देखते ही तुझको है सीने से लगाना मुझे

आशिक़ ये सरफ़िरा है चाहता है तुझे

इश्क़ में अब तेरे बस गिरना मुझे

दिल के बगीचे में तेरे नाम का फूल खिल गया

दिल फिसल गया, दिल फिसल गया, दिल फिसल गया ये मेरा

हाँ, हो गया, हाँ, हो गया, हाँ, हो गया अब तेरा

दिल फिसल गया, दिल फिसल गया, दिल फिसल गया ये मेरा

हाँ, हो गया, हाँ, हो गया, हाँ, हो गया अब तेरा

हम तो पूरे ready हैं जी नख़रे तेरे उठाने को

जब तू मेरे पास आए, आग लगा ज़माने को

जाम बना दे तू, शाम बना दे तू

आशिक़ हूँ आँखों से मुझको पिला दे तू

बे-रंग ली थी ज़िंदगी, मक़्सद जीने का मिल गया

दिल फिसल गया, दिल फिसल गया, दिल फिसल गया ये मेरा

हाँ, हो गया, हाँ, हो गया, हाँ, हो गया अब तेरा

दिल फिसल गया, दिल फिसल गया, दिल फिसल गया ये मेरा

हाँ, हो गया, हाँ, हो गया, हाँ, हो गया अब तेरा

Dil Phisal Gaya Vishal Dadlani/Rana Sotal - 歌词和翻唱