menu-iconlogo
huatong
huatong
歌词
作品
तू क्या जाने, मेरे यार, हाए

तू क्या जाने, मेरे यार

छुप-छुप तकती हूँ, कह ना सकती हूँ

छुप-छुप तकती हूँ, कह ना सकती हूँ

नैना चोर से, इक दिन ज़ोर से

करना है तुझको प्यार

हाए, नैना चोर से, इक दिन ज़ोर से

करना है तुझको प्यार

तू क्या जाने, मेरे यार, हाए

तू क्या जाने, मेरे यार

तन का ताज भी, मन का राज भी

अपना आज भी तुझपे है देना वार

तू क्या जाने, मेरे यार, हाए

तू क्या जाने, मेरी जान

ਸੱਚੀਆਂ ਮੁਹੱਬਤਾਂ ਬੁਲੰਦ ਕਰਕੇ

रखना पिटारी में तू बंद करके

ਰੁੱਸਣਾ ਵੀ, ਹੱਸਣਾ ਵੀ ਨਾਲ ਤੇਰੇ

सबसे छुपा रखना अंग संग मैंने

हाए-आए-आए-आए-आए

जीत लूँ ज़माने से मैं जंग करके

तुझपे दुपट्टे वाला रंग करके

Suit से अपने मैं लूँगी मिला

रखना तुझे सीने पे अब मैंने

हाए-आए-आए-आए-आए

छुप-छुप तकती हूँ, कह ना सकती हूँ

छुप-छुप तकती हूँ, कह ना सकती हूँ

तू क्या जाने, मेरे यार

तू क्या जाने, मेरे यार

हो, संग ना छोड़ दे, इश्क़ निचोड़ दे

बजने दे तन के तार

हाए, संग ना छोड़ दे, इश्क़ निचोड़ दे

बजने दे तन के तार

तू क्या जाने, मेरे यार, हाए

तू क्या जाने, मेरी जान

更多Yashika Sikka/Irshad kamil热歌

查看全部logo

猜你喜欢