menu-iconlogo
huatong
huatong
歌词
作品
Love beautiful

Love beautiful

ये कहाँ मैं फँस गया हूँ

आज उलझे सवालों में

वो कहाँ है जिस जगह

सारे सवालों के जवाब हैं? (सवालों के जवाब हैं)

भागूँ मैं, दौड़ूँ मैं

पहुँचूँ कहीं नहीं

कैसी दिक्कत है ये

इस मुश्किल का कोई हल नहीं

हूँ मैं जहाँ अभी, बनती मेरी नहीं

जाना ऐसी जगह जहाँ मेरे जैसे हो सभी

Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता

अपनी ज़िंदगी को बदल रहा

मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, हाँ, कारवाँ

Love beautiful

Love beautiful

Hey

Love beautiful

Love beautiful

अब जो मैं हूँ आ गया

सुकून ही सुकून है मुझमें (सुकून)

मैं हूँ थोड़ा सरफ़िरा

कुछ कर गुज़रने की मैं चाहत में

अब जो हूँ मंज़िल पर

सब हासिल कर जाऊँ

जो था सोचा मैंने

उससे भी ज़्यादा कर पाऊँ

सोचूँ ख़ुद में मैं ये (ख़ुद में), ख़ुश था मैं क्यूँ नहीं (नहीं)

सीधे रस्तों पे चलना थी मेरी आदत नहीं

Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता

अपनी ज़िंदगी को बदल रहा

मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, कारवाँ hey

कहानियाँ मैं ढूँढता

更多Yashraj Mukhate/Shivansh Jindal/Anshuman sharma热歌

查看全部logo

猜你喜欢