menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mujhe Bhool Gaye

Ace aka Mumbaihuatong
misslilfoothuatong
歌詞
作品
Mumbai′s Finest

Second to none, under-god

Mumbai rap god

You already know

बाप-बाप होता है

मैंने ही डाली नीव जिससे मिला इनको जीव

मैंने ही बोई बीज जिससे मिला इनको green

मैं Adam वो है Eve, hip-hop मेरी नींद

मैंने ही देखी dream जिससे बना आज ये scene (बेटा)

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

हाँ, मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

२००६ पहला गाना लेके आया (पहला गाना)

२००७ साथ ज़माने को सिखाया (ज़माने)

२००८ से Mumbai rap god (rap god)

नौ, दस, ११, बाकी नौ-दो-ग्यारह (निकल)

१२ पे आवारा, बेसहारा था, नकारा (शायद)

खुद सँवारा, मैं ना हारा, मैं डटा रहा, लगा रहा

२०१३ सपनों में था रह रहा (मैं तो)

सबसे ही, हाँ, गहरा ज़्यादा कर रहा, कम हूँ कह रहा

याद करो बेटा; तुम्हें किसने है सिखाया

याद करो बेटा; तुम्हें किसने है सिखाया

धन्यवाद करो बेटा, मैंने कभी ना जताया

आशीर्वाद ले लो बेटा, तुम पे अब भी मेरी छाया

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

हाँ, मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

२०१४ album drop सीधा

सौदा ना समझौता, hip-hop पे भरोसा

2015 livin' my dream (dream)

2016 reigning supreme

१७ पे था खतरा, मैं तो फिर भी था चमक रहा (मैं तो)

१८ में, हाँ, मस्त रहा, पूरा game पे मेरा हक़ रहा (मेरे यार)

१९ में Gully Boy, मेैं असल Gully Boy

पानी in थली boy, I live this really boy

मुझसे ही सीख के मेरी कदर नहीं (बेटा)

तुम सारे बिक गया, मुझे फिक्र नहीं (बेटा)

जो कल था वो वही hustle नसल में ही

हर ग़म में है ख़ुशी असल-असल में ही

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

थोड़ा झूल गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

बन तो cool गए, मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

कहाँ उसूल गए? मुझे भूल गए

मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

हाँ, मुझे भूल गए, हाँ, तुम भूल गए

सब कुछ था काला, लाया उजाला

कितनों को पाला, scene को संभाला

अपने principles शायद तुम भूल गए

मैं ही principal जहाँ तुम school गए

更多Ace aka Mumbai熱歌

查看全部logo

猜你喜歡