दो दिल मिल रहे हैं
दो दिल मिल रहे हैं
मगर चुपके चुपके
हो दो दिल मिल रहे हैं
मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है,
हाँ सबको हो रही है
खबर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं
मगर चुपके चुपके
साँसों में बड़ी बेक़रारी,
आँखों में कई रत जगे
कभी कहीं लग जाये दिल तो,
कहीं फिर दिल न लगे
अपन दिल मैं ज़रा थम लूँ
जादू का मैं इसे नाम दूँ
जादू कर रहा है, असर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं
मगर चुपके चुपके
🌹By-Acharya🌹