menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ae Watan Mere Watan - Title Track

Akashdeep Sengupta/Romy/Darab Farooquihuatong
steveginsdhuatong
歌詞
作品
ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

है यही इंक़िलाब की धुन, ए, वतन, मेरे वतन

सोती हुई आवाम को अब नींद से है जगाना

ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

सोती हुई आवाम को अब नींद से है जगाना

अब ये "करो या मरो" का परचम हाथ में है उठाना

सब खड़े हो-

सब खड़े हो साथ में तो शुभ वही है शगुन

तू सुन

ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

है यही इंक़िलाब की धुन, ए, वतन, मेरे वतन

ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

है यही इंक़िलाब की धुन, ए, वतन, मेरे वतन

आँसुओं मे लहू मिला के रंग दे ये आसमान

आतिशें आज़ादी को फिर देखे सारा जहाँ

हो, आँसुओं मे लहू मिला के रंग दे ये आसमान

आतिशें आज़ादी को फिर देखे सारा जहाँ

उन्हें इंतहाँ हम दे चुके, अब खुद को है आज़माना

अब इस ख़िज़ा के साए में एक फूल को है खिलाना

तेरी किस्मत-

तेरी किस्मत वश मे कर ले, लक्ष्य अपना चुन

तू सुन

ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

है यही इंक़िलाब की धुन, ए, वतन, मेरे वतन

ए, वतन, मेरे वतन, सुन, ए, वतन, मेरे वतन

है यही इंक़िलाब की धुन, ए, वतन, मेरे वतन

更多Akashdeep Sengupta/Romy/Darab Farooqui熱歌

查看全部logo

猜你喜歡