menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mohabbat Bula Rahi Hai

Ankit Tiwari/Kunaal Vermaa/Payal Devhuatong
noola42huatong
歌詞
作品
जितनी बार जानम लेंगे

दिल देंगे हर बार तुम्हे

हम किस्मात के हाथों मे

लिख देंगे आए यार तुम्हे

तुमसे मिलने मैं आउंगी अगर

दूर कभी हो जाउंगी

है कितना प्यार हमें तुमसे

यह तुझको अभी पता नही है

जो हम ने माँगी थी साथ मिलके

वही दुवाएं रूला रही है

जहा भी हो फिर से लौट आओ

तुम्हे मोहब्बत बुला रही है

वफ़ा के बदले ये सारी दुनिया

हमे सज़ाए सुना रही है

जो हम ने माँगी थी साथ मिलके

वही दुवाएं रूला रही है

जहा भी हो फिर से लौट आओ

तुम्हे मोहब्बत बुला रही है

कोई रास्ता दिखा जो दे तुझसे मिला

आ ज़रा आ ज़रा मेरी राहो मे

कोई ठुकरा नही ऐसा दिल का मेरे

जो उठाया ना हो मैने आँखों से

क्यूँ आज भी वो तुम्हारी यादें

हमारी पलके भीगा रही है

जो हम ने माँगी थी साथ मिलके

वही दुवाएं रूला रही है

जहा भी हो फिर से लौट आओ

तुम्हे मोहब्बत बुला रही है

इन्न आँसुओं से कहा बुझेगी

जो तेरी यादें जला रही है

हमारे टूटे दिलों के टुकड़े

ये पलके मेरी उठा रही है

ना चाह के भी क्यूँ बेवफा ये

जहा के रस्में बना रही है

खत्म हुआ है ये साथ अपना

जूदाईयाँ चल के आ रही है

更多Ankit Tiwari/Kunaal Vermaa/Payal Dev熱歌

查看全部logo

猜你喜歡