menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

CHHODO MUJHE JANE DO AM

anoop/Shantihuatong
🌹🌹KRISHNA_KANHAIYA🌹🌹huatong
歌詞
作品
छोडो मुझे जाने दो मेरे साँवरिया

कोरी है चुनर मोरी बाली है उमरिया

लग जा गले से मेरे ओ बावरिया

रुत है मिलन की छायी है बदरिया

शर्मा के झुकि जो अंखिया

पूछेंगी जो मेरी संख्या

भेद खोल देगी पाव की झंझारिया

लग जा गले से मेरे ओ बावरिया

कोरी है चुनर मोरी बाली है उमरिया

प्रीत की तूने बाँधी जो ड़ोर

खान खान कंगना मचा देंगे शोर

पूछा किसी ने कैसा है शोर

कह देना बगिया में आया था चोर

तेरी इन्ही बातों पे हुई मैं बावरिया

भूल गयी मैं तेरा भर के डगरिया

लग जा गले से मेरे ओ बावरिया

कोरी है चूनर मेरी बलि है उमरिया

तन प्यार की आग में जल उठा

आ पास आ ये लगी प्यार की तू बुझा

इक दूजे में खो जायेंगे आज हम

मेरे सनम एक दूजे के हो जाये हम

जल रहा है ये क्या हो रहा है

प्यार की आग छलका दे गगरिया

कोरी है चुनर मोरी बाली है उमरिया

लग जा गले से मेरे ओ बावरिया

रुत है मिलन की छायी है बदरिया

छोडो मुझे जाने दो मेरे साँवरिया

कोरी है चुनर मोरी बाली है उमरिया

शर्मा के झुकि जो अंखिया

पूछेंगी जो मेरी संख्या

भेद खोल देगी पाव की झंझारिया

लग जा गले से मेरे ओ बावरिया

कोरी है चुनर मोरी बाली है उमरिया.

更多anoop/Shanti熱歌

查看全部logo

猜你喜歡