menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Parda hai parda hai anubhav

Anubhav singhhuatong
Anubhav_star35882099huatong
歌詞
作品
आह आ आ आह आ आ

आह आ आह आ

शबाब पे मैं ज़रा सी

शराब फेकूंगा

किसी हसीन की तरफ

ये गुलाब फेकूंगा

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

परदे के पीछे पर्दानशीं है

पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (बेपर्दा)

पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

है परदे के पीछे पर्दानशीं है

पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

मैं देखता हूँ जिधर

लोग भी उधर देखे

कहाँ ठहरती है जाकर मेरी नज़र देखे

मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी

मैं हूँ अकबर इल्लाहबादी

मैं शायर हूँ हसीनों का

मैं आशिक मेहजबनीं को

तेरा दामन

तेरा दामन

तेरा दामन (दामन दामन)

तेरा दामन ना छोडूँगा

मैं हर चिलमन (चिलमन चिलमन)

मैं हर चिलमन को तोडूंगा

न डर ज़ालिम ज़माने से

अदा से या बहाने से

ज़रा अपनी सूरत दिखा दे

समां खूबसूरत बना दे

नहीं तो तेरा नाम लेके

तुझे कोई इल्जाम देके

तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं रुसवा

तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं

हा पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो तो तो तो तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

परदे के पीछे पर्दानशीं है

पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

खुदा का शुक्र है

चेहरा नज़र तो आया है

हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है

किसी की जान जाती है

किसी को शर्म आ शर्म आती है

किसी की जान जाती है

किसी को शर्म आती है

कोई आँसू बहाता है

तो कोई मुस्कुराता है

सताकर इस तरह अक्सर

मज़ा लेते हैं ये दिलबर

हाँ यही दस्तूर है इनका

सितम मशहुर है इनका

सितम मशहुर है इनका

सितम मशहुर है इनका

ख़फा होके चेहरा छुपा ले

मगर याद रख हुस्नवाले

जो है आग तेरी जवानी

मेरा प्यार है सर्द पानी

मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ

मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं

हाँ पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो

तो तो तो तो तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

परदे के पीछे पर्दानशीं है

पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो

अकबर मेरा नाम नहीं है

पर्दा है पर्दा

पर्दा है पर्दा

आह आ आ

आह आ आ

更多Anubhav singh熱歌

查看全部logo

猜你喜歡