menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
作品
पूछ रही हैं मेरी जुस्तजू क्या हैं तू

ओ सैयोनी ओ मितवा

ओ सोनिया ओ मितवा

ओ सैयोनी ओ मितवा

हु मैं जैसे कोई पहेली

यूँ ना सुलझा पाये दिल

आज होके मुझसे रूबरू

बता बता बता

क्या हैं तू

तू कभी सोनपरी

तू कभी देसी गर्ल

तू कभी तीखी मिरी

तू कभी मीठी हनी

बता बता बता

क्या हैं तू

तू कभी मस्तमगन

तू कभी छेला सजन

तू कभी तेज हवा

तू कभी मेहका पवन

बता बता बता

क्या हैं तू

ओओओ हो हो ओओओ

ओओओ हो हो ओओओ

बदल में चाँद जैसे प्यारा लगे

वैसे प्यारा मुझे यार लगता हैं तू

प्यारी मुझे भी लगती हैं तू

लेकिन बड़ी तेज़ करारी हैं तू

हु मैं जैसे कोई पहेली

यूँ ना सुलझा पाये दिल

आज होके मुझसे रूबरू

बता बता बता

क्या हैं तू

तू कभी गुड़ की डली

तू कभी नीम छड़ी

तू कभी खिलता कमल

तू कभी कच्ची कली

बता बता बता

क्या हैं तू

तेरा मेरा सिलसिला हैं गजब

जाने कहाँ हमको ले जायेगा

ये तो जहां भी ले जायेगा

लेकिन दीवाना हमको कर जायेगा

तू हैं जैसे कोई पहेली

यूँ ना सुलझा पाये दिल

आज होके मुझसे रूबरू

बता बता बता

क्या हैं तू

तू कभी सपना लगे

तू कभी अपना लगे

तू कभी लाड करे

तू कभी मुझसे लड़े

बता बता बता

क्या हैं तू

बता बता बता

क्या हैं तू

更多Arunita Kanjilal/Himesh Reshammiya/Pawandeep Rajan熱歌

查看全部logo

猜你喜歡