menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
作品
दिल का ये क्या राज़ है? जाने क्या कर गए

जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गए

दिल का ये क्या राज़ है? जाने क्या कर गए

जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गए

करें चाँद-तारों को मशहूर इतना क्यूँ?

कमबख्त, इनसे भी खूबसूरत है तू

I love you

तू-रू-रू, mmm, oh, रू

Yeah, yeah, yeah

I love you, ooh-ooh-ooh

Yeah

Yeah, yeah, yeah, yeah

I love you, you

दिन-भर करें बातें हम

फिर भी लगें बातें अधूरी आजकल

मन की दहलीज़ों पे कोई आए ना

बस तुम ज़रूरी आजकल

अब्र मैं हूँ, तू आसमाँ है

पास है तू पर कहाँ है?

ज़िद मेरी तू नहीं, मेरी आदत है तू

I love you

I love you (I love you), I love you

I love you

कभी-कभी मैं ख़ुद से हूँ ये पूछता

मैं तेरे क़ाबिल भी हूँ क्या?

इतना तो मुझे है मालूम

मिल के तुझे बेहतर मैं इंसाँ बन गया

थोड़ा-थोड़ा तुझ से सीखा प्यार करने का तरीक़ा

दिल के खुदा की मुझ पे इनायत है तू

I love you (I love you, I love you)

I love you (I love you, I lo-, I love you)

(I love you, I love you)

(I love you, I lo-, I love you)

दिल का ये क्या राज़ है? जाने क्या कर गए

जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गए

करें चाँद-तारों को मशहूर इतना क्यूँ?

कमबख्त, इनसे भी खूबसूरत है तू

I love you

I love you

I, I love you

I love you, I love you

I love you (I love you)

更多Ash King/Clinton Cerejo熱歌

查看全部logo

猜你喜歡