menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Behana Deewani Hai

Asha Bhosle/ Kishore Kumarhuatong
luojianganghuatong
歌詞
作品
मेरी बहना

हो मेरी बहना दीवानी है

मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया

हो मेरा भैया दीवाना है

पर वो समझता है

सबसे वो सयाना है

मेरी बहना

हो मेरा भैया

रक्षा करे भगवान् तुम्हारी

रक्षा करे भगवान् तुम्हारी

तुमसे है हर बात हमारी

दर मत बेहना

बांधह दे राखी

उस रब पे सब छोड़ दे बाकि

दुनिया आणि जानी है

मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया

हो मेरी बहना

तुम क्या जानो चाह किसी की

तुम क्या जानो चाह किसी की

तुमको क्या परवाह किसी की

मुझको तुमसे प्यार है कितना,

मुझको तुमसे प्यार है कितना

इतना नहीं, उतना नहीं,

जितना सागर में पानी है

मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है सबसे वो सयानी है

मेरा भय्या

हो मेरी बहना

राखी का त्यौहार मनाएं

राखी का त्यौहार मनाएं

आओ झूमें नाचें गायें

याद वो आयी रात अँधेरी

एक बहिन थी और भी मेरी

उसका बाक़ी क़र्ज़ है मुझपर

उसका बदला फ़र्ज़ है मुझपर

जिसकी ये कहानी है

मेरी बहना दीवानी है

पर वो समझती है

सबसे वो सयानी है

मेरा भैया दीवाना है

पर वो समझता है

सबसे वो सयाना है

मेरी बहना

हो मेरा भैया.

更多Asha Bhosle/ Kishore Kumar熱歌

查看全部logo

猜你喜歡