menu-iconlogo
huatong
huatong
asha-bhoslevinod-rathod-kitaben-bahut-si-cover-image

Kitaben Bahut Si

Asha Bhosle/Vinod Rathodhuatong
nationahuatong
歌詞
作品
किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने

मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है

पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने

मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है

पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

उमंगे लिखी है जवानी लिखी है

तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है

हो उमंगे लिखी है जवानी लिखी है

तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है

कही हाले दिल भी बताता है चेहरा

ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा

ये चेहरा हकीक़त मे एक आईना है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने

मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है

पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

ला ला ला ला ला ला ला...

अगर हम कहे हमको उल्फत नही है

कहोगी फिर कैसे मोहब्बत नही है

अगर हम कहे हमको उल्फत नही है

कहोगी फिर कैसे मोहब्बत नही है

बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले

दिखावे का एहदे वफ़ा करने वाले

दिखावा नही प्यार की इम्तहान है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने

मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है

पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है

बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

更多Asha Bhosle/Vinod Rathod熱歌

查看全部logo

猜你喜歡