menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Ladki Zarasi Diwani Lagti Hai

Asha Bhosle/Amit Kumarhuatong
tiberiumsun1huatong
歌詞
作品
मैं अकेला रात का

मेला तू कहाँ से आई

ऐसे में तू भ्हुल के

रास्ता मुझ से आ टकराई

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है

मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है

मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

ऐसी नाज़ुक है ये ग़लती से इसे

कोई च्छुले तो ये टूट जाए

ऐसी नाज़ुक है ये ग़लती से इसे

कोई च्छुले तो ये टूट जाए

चाभी से ये चले

चाभी से ये रुके

चाभी से ये हँसे रुत जाए

काँच की है गुड़िया

आफ़त की है पूडिया

किसी शैतान की नानी लगती है

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है

मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

हम अकेला रात का मेला

तू कहाँ से आया

ऐसे में तू भूल के रास्ता हम से आ टकराया

ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है

गाड़ी का कोई मॉडेल पुराना लगता है

ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है

गाड़ी का कोई मॉडेल पुराना लगता है

आते जाते हुए रास्ते पे खड़े

बड़े देखे ऐसे दीवाने ऐसा क्या

आते जाते हुए रास्ते पे खड़े

बड़े देखे ऐसे दीवाने

जहाँ पे भी कोई अच्च्ची सूरत आखी

वहीं रुके किसी बहाने

ऐसे हीरो बन के गा रहा है कोई

किसी नये फिल्म का गाना लगता है

ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है

गाड़ी का कोई मॉडल पुराना लगता है

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है

मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है

गाड़ी का कोई मॉडेल पुराना लगता है

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है

मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

更多Asha Bhosle/Amit Kumar熱歌

查看全部logo

猜你喜歡