लाल जोड़े मे चल दी,
मुझे छोड़ कर.....
मेरे बचपन जवानी से,
मुँह मोड़ कर...
लड़ तो सकता था..
दुनिया से तेरे लिए..
मेरी किस्मत मे ना थी
तू मेरे लिए....
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो,मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो,मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का....
टूट गया प्यार का सुहाना सपना
सुहाना सपना..
वो ही निकला बेगाना,
जिसे जाना अपना
टूट गया प्यार का सुहाना सपना
सुहाना सपना..
वो ही निकला बेगाना,
जिसे जाना अपना
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का....
रोता है दिल,उसे याद कर के
याद कर के..
वो तो चला गया मुझे बर्बाद करके
रोता है दिल,उसे याद कर के
याद कर के
वो तो चला गया मुझे बर्बाद करके
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का....
पहली मोहब्बत मे...
खता कर रहा हूँ..
किसी बेवफा से
वफा कर रहा हूँ
वो ठुकराए तो क्या हुआ मेरे खुदा
तू ही मिला दे
तुझसे दुआ कर रहा हूँ
आँखों से अश्को के मोती बरसे..
मोती बरसे..
जाने वाले तेरी दीद को, नेना तरसे..
आँखों से अश्को के मोती बरसे..
मोती बरसे..
जाने वाले तेरी दीद को, नेना तरसे..
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का....
सो जाए जमाना
मैं जागूँ रातों को.
जागूँ रातों को..
कैसे भूल जाऊं
उसकी मै मीठी बातों को
सो जाए जमाना
मैं जागूँ रातों को..
जागूँ रातों को..
कैसे भूल जाऊं उसकी
मै मीठी बातों को
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का....
सादिक वो मुझसे भुलाए ना गये
भुलाए ना गए..
मेरी पलकों से आँसू छुपाए न गए
सादिक वो मुझसे भुलाए ना गये
भुलाए ना गए..
मेरी पलकों से आँसू छुपाए न गए
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको
दोबारा ना मिला